Google Ka Malik Kaun Hai | Google किस देश की कंपनी है?

Google Ka Malik Kaun Hai: नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आप सभी लोगों को बताने वाला हूं कि Google का मालिक कौन है और Google किस देश की Company है? क्योंकि यह बात तो आप लोग जानते ही होंगे कि Google जो पूरी दुनिया में सबसे बड़ा Search Engine है और इस पर हर रोज लाखों-करोड़ों Search किए जाते हैं और अगर देखा जाए तो Google के बिना Internet पूरी तरह से अधूरा है।

दोस्तों कुछ ही लोग ऐसे हैं जिनको यह पता है कि गूगल किस देश का है और Google Ka Malik Kaun Hai? लेकिन आज के समय में शायद ही कोई ऐसा Internet User होगा जिसको यह पता न हो कि Google Kya Hai और Google के बाद जो दूसरा सबसे ज्यादा Search Engine है वह है YouTube जोकि Google की ही Service है इसीलिए दुनिया में दो ही सबसे बड़े सर्च इंजन हैं।

दोस्तों आप लोगों को हम यह भी बता दें कि Play Store और Google Map और तो और Google Drive यह सारे Google के ही Services हैं और इन सब के बिना आज के जमाने में Internet इस्तेमाल करना मुमकिन ही नहीं है इसलिए इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं कि Google Ka Malik Kaun Hai और Google किस देश की कंपनी है? तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।

Google Ka Malik Kaun Hai

Google Ka Malik Kaun Hai?

दोस्तों आपको बता दें कि आज से 23 साल पहले यानी कि 1998 में Google को एक Private Company के तौर पर शुरू किया गया था और स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के किन्ही दो छात्र पहला Sergey Brin और दूसरा Larry Page के द्वारा शुरू किया गया था हालांकि आपको बताते चलें कि यह दोनों ही Google के मालिक नहीं हैं क्योंकि Google का कोई एक मालिक नहीं है बल्कि Google Company के बहुत सारे Share Holders हैं।

Larry Page और Sergey Brin की एक दूसरे से मुलाकात 1995 में स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में हुई थी जिसके बाद इन दोनों में काफी ज्यादा अच्छी दोस्ती हो गई और दोनों ने एक साथ मिलकर अपना Business शुरू करने के बारे में सोचा और फिर इन्होंने 4 दिसंबर 1998 में इस Company को शुरू किया और आज के समय में यह Company दुनिया भर में सबसे बड़ी कंपनियों में से एक बन चुकी है।

Sergey Brin और Larry Page ने बहुत ही सोच समझकर अपने Search Engine का नाम Google रखा था और आपको यह भी बता दें Google का अर्थ यह होता है कि 1 के साथ में 100 जीरो जुड़े हैं और यही कारण है कि जब भी आप Google पर कुछ भी Search करते हो तो उसके Result के अंत में Goooooooogle लिखा हुआ रहता है।

ज्यादा समय Google पर बिताने की वजह से Sergey Brin और Larry Page अपनी पढ़ाई अच्छे तरीके से नहीं कर पा रहे थे इसी वजह से उन दोनों ने 1999 में अपने बनाए हुए Google Company को बेचने के लिए सोचा और Excite नाम की कंपनी से अपने कंपनी को बेचने के लिए 1 Million Dollar की मांग की।

Excite के CEO, George Bell, 750,000 Dollar से आगे बड़े ही नहीं इसी वजह से इन दोनों ने अपने इस Google को बेचा ही नहीं और आज के समय में Google का Net Worth, 1682 Billion हो गया है और तो और इसमें 139,995 Employees काम कर रहे हैं।

दोस्तों ये सब जानने के बाद अब तो आपको पता चल ही गया होगा कि Google Ka Malik Kaun Hai और अब हम लोग ये जानेंगे कि Google किस देश की Company है?

Google Kisne Banaya

Google किस देश की Company है?

दोस्तो आपकों बता दें कि Google एक American Multinational Technology Company है और ये कंपनी ज्यादातर इंटरनेट से जुड़ी सारी Services और Products बनाती है जैसे कि Cloud Computing, Software, Hardware, Search Engine और Online Advertising Technology आदि।

Google का CEO कौन है?

दोस्तों आपको बता दें कि वर्तमान समय मे Google के CEO Sundar Pichai हैं और आप लोगों ने इनका नाम कभी ना कभी तो सुना ही होगा क्योंकि यह बहुत ही Popular Person हैं और इनका जन्म तमिल नाडु के मदुरई शहर में 10 जून सन् 1972 में हुआ था।

दोस्तों Sundar Pichai अपनी IIT की पढ़ाई Kharagpur से, BTech की पढ़ाई Stanford University से, MS और MBA की पढ़ाई University of Pennsylvania से की और Sundar Pichai सन 2015 में Google के CEO बन गए।

Google Ka CEO Kaun Hai

Google का Full Form क्या है?

दोस्तों आपको बता दूं कि Google का Full Form “Global Organization Of Oriented Group Language Of Earth” है।

G- Global

O- Organization Of

O- Oriented

G- Group

L- Language Of

E- Earth

Google के सबसे ज्यादा Shares किसके पास हैं?

दोस्तों अब हम लोग ये जानने वाले हैं कि Google के सबसे ज्यादा Shares किसके पास हैं लेकिन इसके पहले हम लोग इनके Share के बारे में समझेंगे तो आपको बता दें कि Google का Share दो Class में बंटा हुआ है पहला A Class और दूसरा C Class है A Shareholders वाले के पास में वोटिंग करने का अधिकार होता है लेकिन C Class Shareholders वाले के पास में वोटिंग करने का कोई भी अधिकार नहीं होता है।

2015 में Alphabet Inc. नाम से Google का एक Parent Company बनाया गया था और Alphabet Inc. में Google के सारे प्रोजेक्ट को डाल दिया गया था और अब Google, Alphabet Inc. के अनुसार ही अपने सभी कार्य को करता है अब आइए जानते हैं किसके पास कितने Shares हैं।

Larry Page

दोस्तों आज के समय में Larry Page दुनिया के सबसे अमीर आदमी में से एक हैं और Larry Page के पास में 20 Million, C Class का Share है और 19.9 Million A Class का Share है तो इसका मतलब ये है कि Google के सबसे बड़े Shareholder, Larry Page हैं और Larry Page का नेट वर्थ लगभग से 91.5 Billion Dollar तक है और Larry Page दुनिया के आंठवे सबसे अमीर व्यक्ति हैं।

Sergey Brin

दोस्तों आप लोगो को बता दें कि Larry Page के बाद दुनियाभर में सबसे ज्यादा Share, Serge Brin के पास में हैं और अभी के समय में Sergey Brin का नेट वर्थ 89 Billion Dollar तक है और Serge Brin वर्तमान समय में दुनिया के नौवे सबसे अमीर व्यक्ति हैं।

Google का आविष्कार कब हुआ था?

Sergey Brin और Larry Page काफी अधिक समय से Google के ऊपर काम कर रहे थे और उन्होंने 4 दिसंबर 1998 में California में Google को एक निजी तौर पर आयोजित Company के रूप में स्थापित किया था यानी कि अगर सरल भाषा में कहा जाए तो Google का अविष्कार 4 दिसंबर 1998 में हुआ था।

दोस्तों Google का आविष्कार उस समय में हुआ था जबकि Web Page को ढूंढने के लिए Web Page Directories उपयोग किए जाते थे और आपको यह भी बता दें कि Google कोई पहला Search Engine नहीं था लेकिन Google को एक नई कार्यप्रणाली पर बनाया गया था जिसने इसको अन्य सभी से काफी ज्यादा बेहतर बना दिया।

Google का आविष्कार किसने किया था?

दोस्तों आज हम लोगों के सामने Google जिस विस्तृत रूप में है उसे तो आप देख ही सकते हो और इसके Founders के ना जाने कितने सारे Engineer और बुद्धिजीवियों के योगदान और सहायता से यहां तक लाया गया है Google के आविष्कारकों का नाम है Sergey Brin और Larry Page जो कि आज के इस समय में Google के सबसे बड़े Share Holder भी हैं।

जब इन दोनोंं ने मिलकर Google का आविष्कार किया था तब इसका नाम Googol था लेकिन Spelling Mistake होने की वजह से इसका नाम Google हो गया जोकि आज के समय में किसी Brand से कम नहीं है और उस समय में इस Project में Scott Hassan एक तीसरे संस्थापक भी थे।

जिन्होंने Google का अधिकतर कोड टाइप किया था लेकिन Google को एक Company के रूप में स्थापित करने से पहले ही इन्होंने इस Project को छोड़ दिया था Scott ने Robotics में अपना करियर बनाने के लिए इस Project को उन्होंने छोड़ दिया था।

साल 2006 में Willow Garage नाम की इन्होंने एक कंपनी की स्थापना की थी और इसीलिए Google के आविष्कार में इतना अधिक योगदान होते हुए भी इनको आधिकारिक रूप से इसका Founder माना नहीं जाता है।

Google का Headquarter कहां है?

दोस्तों Google के Headquarter का नाम Googleplex है जो कि Mountain View, California और यह संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित है Googleplex, 2 Million Square Feet में फैला हुआ है और इसके अंदर हर एक तरह की सुविधाएं भी हैं।

हम आपको ये भी बता दें कि यह Building इतना ज्यादा बड़ा होने के बावजूद भी Google की दूसरी सबसे बड़ी Building है और Google की सबसे बड़ी Building, New York में मौजूद 111 Eighth Avenue है जो कि 2.9 Million Square Feet में फैला हुआ है और पूरे New York में सबसे बड़ा और चौथा Building है।

Google के Products की कुछ जानकारी

दोस्तों Google Ka Malik Kaun Hai और इसके बारे में काफी चीजें तो आप जान चुके हैं पर अब हम लोग यहाँ पे Google के कुछ और भी Products के बारे में जानने वाले हैं कि ये सभी Products काम क्या करते हैं और ये किन किन चीजों में काम आते हैं तो चलिए अब एक-एक करके Google के सभी Products के बारे में जान लेते हैं।

Chrome Browser- दोस्तों Chrome Browser एक ऐसा Browser है जो कि सभी Devices के लिए Secure, Simple और Fast Browser भी है।

Android- दोस्तों ये Android दुनियाभर में सबसे ज्यादा Use होने वाला एक Mobile OS है और ये आप लोगों को हर किसी के पास में देखने को मिल जायेगा।

Chrome OS- आप लोगों को बता दूं कि ये Chrome OS, Computer और Laptop के लिए एक Operating System होता है।

Search- दोस्तों Search का Use तो Internet के सभी Users करते ही हैं और आप लोग भी इसका Use करके Google में किसी भी चीज के बारे में Search करके उसके विषय में जानकारी प्राप्त कर सकते हो।

Chrome Cast- दोस्तों आप लोग Chrome Cast से बहुत ही आसानी के साथ Stream कर सकते हो और इसकी सहायता से आप अपने Mobile Phone से Music, Movies और भी बहुत कुछ अपने मोबाइल पर ही देख सकते हो।

Google Drive- आप लोग Google Drive पर अपने सभी Data को रख भी सकते हो और आप लोग जब चाहो तो अपने उन सभी Data को Download भी कर सकते हो।

Keep- दोस्तों अगर आप लोग चाहो तो इस Keep में अपने सभी विचारों को Voice Memos, Notes और Lists के रूप में रख सकते हो और आप जब चाहो उसे कहीं से भी Access कर सकते हो।

Google Duo- आपको बता दें कि Google Duo एक Video Calling App है जिसकी सहायता से आप Android और iOS में बहुत ही अच्छे और High Quality में Video Calling कर सकते हो।

Contacts- दोस्तों आप लोग अपने सभी Friends के Number और उनके Address को एक साथ में रखने के लिए आप इन्हें किसी भी Device में Synchronize भी कर सकते हो।

Calendar- Calendar में आप अपने किसी भी Detail को Store कर सकते हो जैसे कि आपका किसी के साथ मीटिंग है, आपको दिन में बाहर क्या-क्या काम करना है आप इन सभी डिटेल को Calendar में Store कर सकते हो और आप इस Event को अपने दोस्तों के साथ में भी Share कर सकते हो।

Google Now- दोस्तों आपको जो भी Information चाहिए आप इस Google Now से Search कर सकते हो और इससे जो भी Information आपको चाहिए ये उसी के बारे में बहुत ही आसानी से बता देता है।

Google Translator- आपको बता दें कि आप लोग Google Translator में लगभग से 100 Languages से भी ज्यादा Languages को Translate कर सकते हो।

Blogger- आप लोगों Blogger में बिल्कुल Free Service मिलती है जहां पर आप अपने खुद के Blog को बना भी सकते हो और इससे अपने सभी Thoughts को सारे लोगों के पास तक पहुंचा भी सकते हो।

Maps- दोस्तों आपको किसी भी जगह पर जाना है और आपको उस जगह का रास्ता नहीं पता है तो आपइस Maps की सहायता से उस जगह को Search करके बहुत ही आसानी से उस जगह का पता कर सकते हो।

YouTube- YouTube के बारे में तो सभी लोगों को पता होगा क्योंकि YouTube एक Video Sharing Site है और आपको इसमें जो भी Video चाहिए आप उसे Search करोगे तो वो Video आपको जरूर ही मिल जायेगा।

Google Pay- दोस्तों किसी भी व्यक्ति को पैसा भेजने के लिए Google Pay एक सबसे अच्छा तरीका है।

Google Photos- Google Photos एक Online जगह है और आप जब चाहो तो Google Photos में अपने Videos, Photos को Save करके रख भी सकते हो और उसे Download भी कर सकते हो।

Gmail- Gmail एक Electronic E-Mail Service है जिसकी सहायता से आप अपने Message को E-Format में भेज सकते हो।

Docs- आपको बता दें कि Microsoft Office के किसी भी Document को Open करने के लिए आपको Word, XL, TXT का Use करना होता है जोकि आप Docs की सहायता से कर पाएंगे।

तो दोस्तों Google Ka Malik Kaun Hai? Google किस देश की Company है? Google का CEO कौन है? इत्यादि। ये पोस्ट पढ़ने के बाद उम्मीद है आपको इन सबके बारे में सारी जानकारी अवश्य ही प्राप्त हो गई होगी।

Conclusion:-

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम लोगों ने Google Ka Malik Kaun Hai | Google किस देश की कंपनी है? इसके के बारे में जाना और मैं उम्मीद करता हूं कि आपको मेरा यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और यदि आपका इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी प्रश्न या कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे Comment Box में जरूर बताएं। धन्यवाद

ये भी पढ़ लो:-

Pdf Kaise Banate Hain | Mobile Me Pdf File Kaise Banaye

Free Fire Ka Baap Kaun Hai और क्यों है? (Free Fire Vs PUBG)

PikaShow App Download Kaise Kare और देखें Free IPL Match 2022

Hello दोस्तों!! मेरा नाम Noman Khan है और मैं इस Blog का Founder हूं इसके साथ ही मैं एक YouTuber भी हूं और आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि मैनें B.Sc. (Agriculture) किया है और अभी फिलहाल आगे की पढ़ाई कर रहा हूं इसके साथ ही बचे हुए समय में Blogging करता हूं।

Leave a Comment