Referral Code Meaning in Hindi | Referral Code क्या है?

Referral Code Meaning in Hindi: दोस्तों यदि आप लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हो तो आपने कभी ना कभी Referral Code का नाम जरूर सुना होगा जब भी कहीं यह लिखा होता है कि Refer करें उस समय Referral Code का इस्तेमाल किया जाता है यदि आप कोई पैसा कमाने वाले Application का इस्तेमाल करते हैं तो आपको Referral Code के बारे में कुछ ना कुछ जानकारी जरूर होगी रेफरल कोड का इस्तेमाल हम वेबसाइट के अंदर भी कर सकते हैं।

Referral Code का इस्तेमाल करके हम बड़ी आसानी से किसी भी App या Website के अंदर लिंक को पेस्ट कर सकते हैं तथा उस लिंक के द्वारा दूसरी वेबसाइट या ऐप को खोल सकते हैं Referral Code एक बहुत ही आधुनिक तरीका है जिसके द्वारा हम बड़ी आसानी से अपनी Website को बहुत सारी वेबसाइट के साथ लिंक कर सकते हैं जब भी आपने रेफर कोड का नाम सुना होगा तो आपके दिमाग में यह जरूर आया होगा कि Referral Code Meaning in Hindi Kya Hota Hai और आप इसे कैसे बना सकते हैं।

दोस्तों यदि आप कोई भी वेबसाइट नहीं चलाते परंतु आपको यह जानना है कि Referral Code Kya Hota Hai और Referral Code Kaise Banaye या फिर आप इसे बनाने का तरीका सीखना चाहते हैं तो आज के हमारे इस आर्टिकल को आप पूरा पढ़े ताकि आपको Referral Code Meaning in Hindi यह पता चल पाए और Referral Code क्या है तथा आप इसे कैसे बना सकते हैं तो चलिए दोस्तों आज के इस आर्टिकल कि हम लोग शुरुआत करते हैं।

Referral Code Meaning in Hindi

Referral Code क्या है?

दोस्तों Referral Code का मतलब होता है कि जब कोई Link हमें दूसरों से प्राप्त होती है तो उसके अंदर हमें एक कोड डालना होता है उस कोड को Referral Code कहते हैं मान लीजिए कि आपको किसी ने कोई लिंक भेजा उस लिंक के द्वारा आपने कोई App या कोई Website को ओपन किया जब उस वेबसाइट या कोई ऐप के अंदर आप अकाउंट बनाते हैं तब आपको उस अकाउंट के अंदर एक Code डालना होता है उसे Referral Code कहते हैं।

Referral Code एक पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है इसके द्वारा आप एक अच्छी मात्रा में पैसे कमा सकते हैं क्योंकि Referral Code का इस्तेमाल आज के समय में बहुत ज्यादा पॉपुलर हो चुका है आज के समय में बच्चे भी इसका इस्तेमाल करते हैं ताकि वह पैसे कमा सकें।

Referral Link:- दोस्तों जब हम उस App या Website के अंदर उस Link की मदद से अकाउंट बनाते हैं तब उसे Referral Link कहते हैं कुछ प्रसिद्ध App जो Play Store पर हैं जो सिर्फ और सिर्फ Referral Link का इस्तेमाल करके अकाउंट बनाने देती हैं परंतु कुछ App के अंदर इन दोनों का इस्तेमाल किया जा सकता है यानी हम रेफरल लिंक के साथ रेफरल कोड का इस्तेमाल करके अकाउंट बना सकते हैं।

Referral Code Kya Hai

Referral Code Meaning in Hindi

दोस्तों Referral Code को आप एक प्रकार से “Tracking Code” भी कह सकते हैं जिससे यह पता चल जाता है कि आपने वह Link शेयर करके कितने लोगों का अकाउंट एक्टिवेट करवाया है आपको उसी के आधार पर पैसे मिलते हैं जितने ज्यादा लोगों के पास आपने वह शेयर करके अकाउंट को एक्टिवेट करवाया है आपको उतने ही ज्यादा पैसे मिलेंगे।

रेफरल कोड हर व्यक्ति का अलग होता है यानी यह एक प्रकार से एक “Unique Code” है जिसमें हर प्रकार के अंक शामिल होते हैं चाहें वह अंग्रेजी के हो या फिर हिंदी के, हर व्यक्ति के Link का रेफरल कोड अलग-अलग होता है ताकि उस व्यक्ति का पता चल पाए जिसने लिंक शेयर करके दूसरे व्यक्ति के पास अकाउंट Activate करवाया है।

दोस्तों यदि कोई व्यक्ति आपके भेजे हुए Link से सीधे App के अंदर अकाउंट को एक्टिवेट कर लेता है और वह आपके दिए गए रेफरल कोड को नहीं डालता तो उसके आपको कोई भी पैसे नहीं मिलते हैं जब तक आप अपने रेफरल कोड के साथ किसी के अकाउंट को एक्टिवेट नहीं कराते तो आपके कोई भी पैसा प्राप्त नहीं होगा।

Referral Code के माध्यम से पैसे कमाए जा सकते हैं क्योंकि इसको इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है आजकल हर एक Referral Link के अंदर Referral Code डाल देते हैं तो इसे याद करने के भी कोई जरूरत नहीं होती आपको Direct लिंक भेजना होता है और आपका काम हो जाता है बस आपको यह ध्यान रखना होता है कि उस व्यक्ति ने अकाउंट एक्टिवेट किया है या नहीं किया है उम्मीद करते हैं आपको Referral Code Meaning in Hindi पता चल गया होगा।

Referral Code Meaning

Referral Code कैसे बनाएं?

दोस्तों Referral Code बनाने के बहुत से तरीके हो सकते हैं परंतु आज हम आपको वह तरीके बताएंगे जिससे आप बड़ी ही आसानी से Referral Code बना सकते हैं क्योंकि Referral Code बनाना एक बहुत बड़ा कार्य नहीं है इसको बनाने में बस कुछ ही समय लगता है इसको बनाने के लिए आपको कुछ Steps का पालन करना है और आप बड़ी ही आसानी से Referral Code को बना लेंगे तो चलिए अब हम आपको वह तरीके बताते हैं जिसके द्वारा आप Referral Code को बना सकते हैं जो तरीके निम्नलिखित हैं-

Step 1- सबसे पहले उस App को डाउनलोड करें या फिर उस वेबसाइट को ओपन करें जिसमें आपको Referral Code बनाना है।

Step 2- अब उस वेबसाइट या App के अंदर अपना अकाउंट बनाएं और अकाउंट बनाते समय आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आप किसी दूसरे व्यक्ति का Referral Code का ही इस्तेमाल करें।

Step 3- अब आप उस App या Website के Refer & Earn वाले विकल्प पर जाएं।

Step 4- अब आप का Referral Code बनकर तैयार हो गया है अब इसे अपनी सोशल मीडिया साइट पर या फिर अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

दोस्तों अब हम आपको कुछ जानी मानी Apps के Referral Code बताएंगे जिसके द्वारा आप अपने अकाउंट को Login कर सकते हैं और इस Referral Code को शेयर करके पैसे कमा सकते हैं यहReferral Code निम्नलिखित हैं-

App:- Google Pay, Phone Pe

Referral Code:- 82uy5k, 4ovipfc8

Referral Code के फायदे

जब आप Referral Code बना लेते हैं तो आपको बहुत से फायदे मिलते हैं पैसे कमाने के साथ आप बहुत से और भी कार्य Referral Code के द्वारा कर सकते हैं ये कार्यों की सूची हमने नीचे बनाई है इनमें Refer कोड के बहुत से फायदे बताए गए हैं यदि आपको इनमें से कोई फायदा अच्छा लगे तो आप भी अपना रेफर कोड जरूर बनाएं तो चलिए अब हम आप को रेफर कोड के फायदे बताते हैं-

  • Referral Code बनाने से आपको और App के Developer दोनों को फायदा मिलता है इसका मतलब यह है कि जो App का मालिक होता है उसके भी Referral Code के बहुत फायदे हैं।

  • Referral Code का प्रयोग किसी भी App के मालिक या वेबसाइट के मालिक के द्वारा किया जाता है ताकि वह अपने ऐप या वेबसाइट को बहुत जल्दी पॉपुलर कर सके और लोगों के बीच उसकी एक अलग पहचान बना सकें जब लोग इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करेंगे तो उनके ऐप या वेबसाइट की Popularity बढ़ेगी।

  • Referral Code आपके प्रोडक्ट को काफी तेजी से लोगों के बीच पहुंचाएगा क्योंकि आप जिन लोगों को पहले कनेक्ट करेंगे वह भी आगे कोई ना कोई अन्य लोगों को भी जरूर कनेक्ट करेंगे जिससे आपके प्रोडक्ट की Popularity खुद बढ़ती जाएगी और यह आपके कमाई पर भी बहुत ज्यादा असर करेगा आपकी कमाई इससे और अधिक बढ़ेगी।

  • जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया कि Referral Code एक प्रकार का Tracking Code है यानी जहां पर भी आपका प्रोडक्ट होगा आपको पता चल जाएगा क्योंकि यह आपके प्रोडक्ट को ट्रैक करता है और इससे आपको आसानी से पता चल जाएगा कि आप का प्रोडक्ट किन-किन लोगों के पास मौजूदा दौर में है।

  • Referral Code का इस्तेमाल एक प्रमोशन के रूप में भी किया जाता है क्योंकि आजकल बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने App के साथ Refer & Earn का विकल्प देती हैं जिससे लोग इस ऐप को ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करते हैं और उन कंपनियों का ऑटोमेटिक प्रमोशन हो जाता है।

Referral Code से हम कितना पैसा कमा सकते हैं?

दोस्तों Referral Code पर कोई भी पैसा सैलरी के रूप में नहीं मिलता आप जितने लोगों के पास Refer Link को शेयर करेंगे और वह लोग लिंक के माध्यम से आपके उस ऐप या वेबसाइट के अंदर Login करेंगे और आपका रेफर कोड डालेंगे तो आपको एक कमीशन मिलेगा आप चाहें जितने लोगों के साथ उसे शेयर करके कमीशन को कमा सकते हैं इसमें कोई भी निश्चित सैलरी नहीं मिलती।

दोस्तों आप चाहें जितनी मात्रा में पैसे कमा सकते हैं यह आपके दिमाग पर निर्भर करता है कि आप कितने लोगों के पास उसे शेयर कर पाते हैं और कितने लोगों से अपने कोड के द्वारा उसे Login करवा पाते हैं तो अब आप समझ ही गए होंगे कि Referral Code से आप कोई निश्चित सैलरी नहीं कमा पाएंगे आपको सिर्फ कमीशन मिलेगा परंतु उस कमीशन की संख्या कितनी भी हो सकती है यह आपकी फुर्ती पर निर्भर करता है।

Conclusion:-

दोस्तों आज के इस आर्टिकल Referral Code Meaning in Hindi | Referral Code क्या है? के अंदर हमने आपको Referral Code से संबंधित सारी जानकारियां दी आप यदि इन सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़ेंगे तो आप Referral Code से एक अच्छी मात्रा के अंदर पैसा कमा सकते हैं।

यदि आज का आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो इसे अधिक से अधिक लोगों के पास शेयर करें और Referral Code Meaning in Hindi से जुड़ी कोई भी समस्या आने पर आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपके कॉमेंट का जल्द से जल्द जवाब देने की कोशिश करेंगे इसको आप अपनी सोशल मीडिया पर भी शेयर करें। धन्यवाद

ये भी पढ़ लो:-

Crush Meaning in Hindi | क्रश का मतलब क्या होता है?

Meaning of Call Barring in Hindi | Call Barring का मतलब और कैसे Use करें?

Operating System Kya Hai | What is Operating System in Hindi

Hello दोस्तों!! मेरा नाम Noman Khan है और मैं इस Blog का Founder हूं इसके साथ ही मैं एक YouTuber भी हूं और आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि मैनें B.Sc. (Agriculture) किया है और अभी फिलहाल आगे की पढ़ाई कर रहा हूं इसके साथ ही बचे हुए समय में Blogging करता हूं।

1 thought on “Referral Code Meaning in Hindi | Referral Code क्या है?”

Leave a Comment