VPN Kya Hai और कैसे Use करें?

VPN Kya Hai: दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम लोग ये जानेंगे कि VPN Kya Hai और इसका Use क्यों किया जाता है? आपने भी कभी ना कभी Internet का Use करते समय VPN का नाम तो जरूर ही सुना होगा और आपके मन में ये सवाल VPN Kya Hai in Hindi और VPN कैसे Use करें? जरूर आया होगा।

दोस्तों VPN का Use क्यों किया जाता है इसीलिए आज के इस पोस्ट में इन्हीं सारे सवालों का जवाब लेके आया हूं आपको बता दें कि बहुत बार Internet पर अपनी जानकारी इत्यादि को छुपाने के लिए हम लोग VPN का इस्तेमाल करते हैं VPN का उपयोग Internet पर Access को प्राप्त करने, पर्सनल जानकारी और अपने सभी Data को छुपाने के लिए भी VPN का Use कर सकते हैं।

इसीलिए VPN का इस्तेमाल Internet पर बहुत सारे कार्य को करने के लिए किया जाता है दोस्तों सबसे पहले चलिए हम लोग ये जान लेते हैं कि VPN क्या होता है? लेकिन VPN के बारे में जानने के लिए आप लोगों को इस पोस्ट को बिल्कुल शुरुआत से लाकर अंत तक ध्यान से पढ़ना होगा उसके बाद ही आप लोग समझ पाएंगे तो चलिए VPN Kya Hai जानते हैं।

VPN Kya Hai

VPN Kya Hai

दोस्तों आप लोगों को बता दूं कि VPN की सहायता से हम लोग अपने सभी Data और Private Details को Internet पे लीक होने से बचा सकते हैं और इसका ज्यादातर उपयोग Colleges, School, Online Trading, Government Office, Shopping Malls, Private Organisation आदि चीजों में देखने को मिलता है।

ये VPN Internet पर होने वाले सभी Data और Information को लीक होने से बचाता है ये तो आप लोगों को भी पता है कि आज कल के समय में Data और Information किसी भी नियम या व्यवस्था के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है।

बहुत सारे लोग ऐसे भी होते हैं जिनका Data लीक भी हो जाता है और इसकी वजह से उन लोगों को बहुत सारी परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है तो इसीलिए लिए सभी लोग अपने सारी Information और Data को छुपाने के लिए VPN का Use करते हैं।

VPN Full Form

VPN का Full Form क्या है?

दोस्तों बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जिनको VPN का पूरा नाम नहीं पता होता तो मैं आप लोगों को बता दूं कि VPN का Full Form “Virtual Private Network” होता है।

VPN कैसे काम करता है?

दोस्तों Internet पे हमारी पहचान को छुपाए रखना और हमारे Connection को Secure करना VPN का काम होता है और जब हम लोग VPN का Use करते हैं और किसी भी Site को Access करने की कोशिश करते हैं तो उन Request को VPN छिपाकर अपने पास ले लेता है।

उसके बाद ISP (Internet Service Provider) उसको उसी Server तक पंहुचाता है क्योंकि उसको लगता है कि अब इसे तो VPN Server तक ही जाना था और VPN हम लोगो के Data को सुरंग और Encrypt Layer जैसे Network के साथ में ले जाता है और इसके लिए ही और भी ज्यादा हम लोगो का Data Secure हो जाता है।

अब हम लोगों को जिस भी Site को Access करना है VPN उसे अपने Server से उसी Site तक हम लोगों के Request को पहुंचा देता है क्योंकि VPN हमारी Request को सिर्फ उसी देश के सर्वर से ले जाता है जहाँ का Government उस Site को Block ना किया हो जैसे कि YouTube चीन में Block है तो चीन के लोग वहां के किसी भी लोकल या पब्लिक Network से इसको Access नहीं कर सकते।

चीन के Government ने वहां के सारे ISP को बोल दिया है कि अगर कोई भी Internet यूजर YouTube पर Access करने का Request भेजता है तो उस Request को YouTube वाले Server पर लेके ही मत जाओ और फिर उसके बाद वहीं पर उसे Block कर दो।

अब वहां के लोग VPN की सहायता से ये करेंगे कि अपने Network Location को ही बदल देंगे और फिर उसके बाद वो लोग इंडिया या फिर किसी और भी Country के VPN Server से Connect हो करके अपने YouTube को बहुत ही आसानी के साथ Access कर सकते हैं क्योंकि YouTube जिस भी VPN server से Connect हुआ है तो वहां के Government ने वहां पर उसे बैन नहीं किया है।

VPN को Connect कैसे करते हैं?

दोस्तों आप लोगो को बता दूं कि VPN को आप लोग दो तरह से कनेक्ट कर सकते हो पहला अपने Mobile Phone के जरिए और दूसरा अपने Computer के जरिए तो चलिए सबसे पहले हम लोग ये जानते हैं कि अपने Smartphone में VPN को Connect कैसे करते हैं आइए जानते हैं-

Mobile में VPN कैसे Connect करे?

दोस्तों आपको बता दूं कि अगर आप लोग अपने Mobile में VPN को Set करना चाहते हो तो आप बहुत ही आसानी से अपने Mobile में VPN को Set कर सकते हो क्योंकि VPN को Set करना बहुत आसान होता है इसके लिए बस आपको अपने Mobile के Play Store से पहले VPN Application को Download कर लेना होगा और फिर उसके बाद आप VPN को Install करके इसका Use भी कर सकते हो।

Step 1- दोस्तों सबसे पहले आप लोग अपने Smartphone में Play Store से ISHAN VPN Application को Download कर लें फिर उसके बाद आप लोगों को उसे अपने Mobile में Install कर लेना है।

Step 2- उसके बाद आप लोगों को VPN App को Open कर लेना है और उसमे अपने मन चाहे Locatione को आप लोगों को Set कर लेना है।

Mobile में VPN कैसे Connect करे ?

Step 3- Location को Set करने के बाद आप लोगों के सामने Connect का Option देखने को मिलेगा आपको Connect पर Click कर देना है।

VPN Connect Karna Hai

Step 4- Connect करते ही VPN का Network आप लोगों के Smartphone में Activate हो जायेगा।

VPN Connected

Computer में VPN कैसे Connect करें?

दोस्तों अगर आप लोग भी अपने Computer में VPN का Use करना चाहते हो तो उसके लिए सबसे पहले आप लोगों को Opera Developer Software का ही Use करना चाहिए बस आप लोगों को उस Software को Download करके उसे Install कर लेना होगा तो दोस्तों चलिए जानते हैं-

Step 1- सबसे पहले आप लोगों को Opera Developer Software को Install कर लेना होगा फिर उसके बाद उसको Open कर लेना होगा।

Step 2- उसके बाद आप लोगों के Computer में उपर की Side में Menu का Option देखने को मिलेगा फिर उसके बाद आप लोगों को Menu वाले Option पे Click कर लेना होगा और फिर उसके बाद आपको Setting वाले Option पर Click कर लेना होगा।

Opera Developer VPN

Step 3- दोस्तों Setting वाले Option पर Click करते ही आप लोगो के सामने एक Privacy And Security का भी Option देखने को मिलेगा और फिर उस पर Click करते ही आपको VPN का Option देखने को मिलेगा वहां पर आपको Enable VPN वाले Option पर Click करना होगा फिर उसके बाद आपके Opera Browser में ये VPN Activate हो जाएगा और फिर उसके बाद आप लोग सारे Blocked Website को Access भी कर सकते हो।

Computer Me VPN Kaise Lagaye

Step 4- उसके बाद आप लोगों के Browser के URL के पास आपको VPN लिखा दिखाई दे रहा होगा और आप उस पर Click करके जब चाहो तब VPN को On/ Off कर सकते हो और उसके साथ ही साथ आप अपने Location को भी बदल सकते हो।

VPN Kaise Lagaye

VPN के फायदे क्या हैं?

दोस्तों अब मैं आप लोगों को ये बताने वाला हूं कि VPN के फायदे क्या हैं लेकिन अगर आपको VPN के फायदे के बारे में जानना है तो उसके लिए आप लोगो को मेरे इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ना होगा उसके बाद ही आपको ये पता चलेगा कि VPN के फायदे क्या हैं? तो चलिए जानते हैं-

  • दोस्तों आप लोगों को बता दूं कि VPN Internet को पूरी आजादी के साथ Use करने का Permission देता है।

  • आपको बता दूं कि VPN आप लोगों के Data को बिल्कुल ही Safe रखता है।

  • दोस्तों आप लोग VPN के Restricted Website को भी Access कर सकते हो।

  • इसका सबसे बड़ा फायदा ये होता है कि आप लोग इससे किसी भी Block Website को Open कर सकते हो।

  • आप लोगों को VPN बिल्कुल ही Secure Connection को उपलब्ध कराता है।

-Disclaimer-

यह आर्टिकल सिर्फ और सिर्फ Education Purpose के लिए लिखा गया है इसलिए इस पोस्ट में बताई गई कोई भी जानकारी का कृपया गलत इस्तेमाल ना करें।

Conclusion:-

दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि आप सभी लोगों को मेरा यह आर्टिकल VPN Kya Hai और कैसे Use करें? जरूर पसंद आया होगा और यदि आपको मेरा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और अपने रिश्तेदारों के साथ भी शेयर करना बिल्कुल भी ना भूलें। धन्यवाद

ये भी पढ़ लो:-

WiFi क्या है? | WiFi का Password कैसे पता करें?

PUBG Ka Baap Kaun Hai और क्यों है? | PUBG का बाप (PUBG Vs Free Fire)

Yorker बॉल क्या है? | Yorker Ball Kaise Dala Jata Hai {पूरी जानकारी)

Hello दोस्तों!! मेरा नाम Noman Khan है और मैं इस Blog का Founder हूं इसके साथ ही मैं एक YouTuber भी हूं और आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि मैनें B.Sc. (Agriculture) किया है और अभी फिलहाल आगे की पढ़ाई कर रहा हूं इसके साथ ही बचे हुए समय में Blogging करता हूं।

Leave a Comment